छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

ज़ी मीडिया ब्यूरो

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम. शब्बीर को अपने ही विभाग की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आरोप लगाने वाली छात्रा के पिता ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एएमयू की एक छात्रा के पिता ने कल शाम सिविल लाइन थाने पर विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. शब्बीर के विरुद्ध यौन उत्पीड़न के आरोप में आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बीच, विश्वविद्यालय के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया है कि इस मामले में महिला शिकायत प्रकोष्ठ की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रो. शब्बीर को कल ही निलंबित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि एलएलएम की एक छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तीन दिसम्बर को प्रो. शब्बीर के विरुद्ध प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने के बहाने अपने चैम्बर में बुलाकर उसके कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और प्रशासन ने यह मामला विश्वविद्यालय की महिला शिकायत प्रकोष्ठ को सौंप दिया था।

अबरार ने बताया कि महिला शिकायत प्रकोष्ठ ने कल सौंपी अपने रिपोर्ट में प्रो. शब्बीर को प्रथम दृष्टया दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 21:00

comments powered by Disqus