Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 08:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने करारा हमला बोला है। राज्यसभा में विपक्ष के बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा है `केजरीवाल बिना हथियार के माओवादी` हैं।
केजरीवाल की यह आलोचना बीजेपी ने उनके दिल्ली में धरना प्रदर्शन को लेकर किया है। कांग्रेस और बीजेपी के नेता केजरीवाल को पहले ही `अराजक` करार दे चुके हैं जिसपर केजरीवाल ने कहा था कि हां मैं `अराजक` हूं।
बीजेपी नेता अरूण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन को ‘बेतुकी नौटंकी’ करार दिया और कहा कि इसे वापस लेकर गणतंत्र दिवस समारोह तो बचा लिया गया लेकिन इससे गणतंत्र ‘कमजोर’ हुआ है।
जेटली ने प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और उसके इस धरने को मांग के अनुरूप असंगत करार दिया। उन्होंने कहा कि नयी पार्टी ने ना केवल अपनी प्रतिष्ठा बल्कि एक जिम्मेदार सरकार की छवि तथा मतदाताओं के बीच अपनी सहानुभूति भी खो दी।
गौर हो कि सोमवार से धरना पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल के द्वारा आंशिक तौर पर मांगें मान लेने के बाद अपना धरना देर रात (मंगलवार को) समाप्त करने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने पहाड़गंज के पीसीआर इंचार्ज और मालवीयनगर के एसएचओ को छुट्टी पर भेजा जिसके बाद केजरीवाल ने धरना खत्म कर दिया।
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 08:57