Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 20:42

हैदराबाद : लोकसभा में तेलंगाना विधेयक के पारित करने के साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री पी सत्यनारायण के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने वफादार मंत्रियों और विधायकों को बुधवार को एक बैठक के लिए बुलाया है जिसमें पद छोड़ने के बारे में वह अपने फैसले की औपचारिक तौर पर जानकारी देंगे।
किरण के करीबी एक मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपने जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या किरण नई पार्टी बनाएंगे तो सत्यनारायण ने कहा कि क्या उन्होंने (किरण) कभी उसके बारे में बोला है। उन्होंने कहा कि हम अखंड आंध्र प्रदेश के मुद्दे के प्रति वचनबद्ध हैं। पहले ऐसी चर्चा थी कि संसद में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा शुरू होने पर आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने सीमांध्र के कुछ सांसदों की सलाह पर अपनी योजना टाल दी है। बताया जाता है कि इस्तीफा मुद्दे पर तीन या चार कैबिनेट सहयोगी और कुछ विधायक ही उनका समर्थन कर रहे हैं। विभाजन मुद्दे पर लड़ाई को किसी अंजाम तक नहीं पहुंचता देख उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया है। कल रात में प्रशासनिक फेरबदल में अपने दो विशेष सचिवों को उनकी ड्यूटी से मुक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ा संकेत दिया है कि वह अपनी राह पर बढ़ चुके हैं। उनके प्रधान सचिव और अन्य विशेष सचिव के भी आज तबादले की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 20:42