Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 10:28
राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आग लगने की एक घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दाउलेस्वरम गांव में दुर्गा सिनेमा हॉल में तड़के करीब दो बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
थोड़ी ही देर में आग फैलकर पास के झोपड़ियों तक पहुंच गई जहां पीड़ित सो रहे थे। इस दुर्घटना का शिकार टी मुथायाला राव का परिवार हुआ और उनकी पत्नी टी मुरथम्मा (40 वर्ष), टीश्री लक्ष्मी (20 वर्ष), टी वसंत (23), श्रीवाणी (4) और ग्रेशमी (3) की मौत हो गई जबकि मुथायालय बच गए।
दमकल गाड़ियों की मदद से करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। दाउलेस्वरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 10:28