Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 22:56
हैदराबाद : पिछले ही महीने विनाशकारी चक्रवात ‘फैलिन’ का दंश झेल चुके आंध्रप्रदेश के समक्ष अब एक और गंभीर चक्रवात ‘हेलेन’ का खतरा पैदा हो गया है जिसमें 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलती है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में मौजूद इस चक्रवाती तूफान के कल शाम कृष्णा जिले में मछलीपटनम के समीप आंध्रप्रदेश तट के पार करने की संभावना है। इसकी गाज तीन अन्य जिलों- गुंटुर, पश्चिम और पूर्वी गोदावरी जिले पर गिर सकती है।
यहां जारी सरकारी बुलेटिन के अनुसार इसके प्रभाव में अगले 48 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकता है। चक्रवात से कच्चे मकानों, झोपड़ियों, बिजली एवं संचार सुविधाओं को नुकसान पहुंच सकता है। चक्रवात के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी कर ली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 22:56