Last Updated: Friday, January 3, 2014, 10:42
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत शुक्रवार को हंगामे के साथ हुई। तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के विधायकों ने ‘समेक्य आंध्र’ के नारे लगाते हुए कार्यवाही में बाधा डाली।
तेलगू देशम और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने इश्तिहार लहराते हुए और नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन को घेर लिया। वे राज्य के बंटवारे के केंद्र सरकार के फैसले को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष नदेंदला मनोहर ने राज्य के बंटवारे के मुद्दे पर तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्तावों को खारिज कर दिया और प्रश्नकाल चलने देने के लिए कहा। उद्योग मंत्री जे. गीता रेड्डी ने पहले सूचीबद्ध सवाल का जवाब पढ़ा, लेकिन सीमांध्र के विधायकों ने विरोध जारी रखा। शोरशराबे के बीच अध्यक्ष ने सुबह 9 बजे सत्र शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 10:42