Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 12:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोहैदराबाद: तेलंगाना मसले पर सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। आंध्र प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को तेलंगाना बिल खारिज हो गया है। इसके साथ ही राज्य की विधानसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। गुरुवार को ही विधानसभा में तेलंगाना गठन को लेकर बिल पास होना था। आंध्र प्रदेश के सीएम किरण रेड्डी ने केंद्र को चेतावनी दी थी कि वो तेलंगाना बिल को संसद में पेश करके तो दिखाए।
केंद्र को पसोपेश में डालने वाले कदम के तहत आंध्र प्रदेश विधानसभा ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 को खारिज करने वाले राज्य मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया। पुनर्गठन विधेयक में पृथक तेलंगाना राज्य की जरूरत पर जोर दिया गया है । विधेयक पर चर्चा को लेकर भारी शोरगुल के चलते कई दिन से सदन की कार्यवाही थमी पड़ी थी । विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर ने मुख्यमंत्री की ओर से पेश प्रस्ताव को मत विभाजन के लिए रखा और इसके पारित होने की घोषणा की । इसके तुरंत बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई ।
गौर हो कि केन्द्र सरकार 5 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में तेलंगाना विधेयक पेश करेगी। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे पहले ही केन्द्र सरकार के इरादे का ऐलान कर चुके हैं कि सरकार संसद के आगामी सत्र में तेलंगाना विधेयक पेश करेगी । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 5 दिसंबर को 10 जिलों वाले तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दी थी ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 12:12