लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पर आंध्रप्रदेश बंद, जनजीवन प्रभावित

लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पर आंध्रप्रदेश बंद, जनजीवन प्रभावित

लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पर आंध्रप्रदेश बंद, जनजीवन प्रभावितहैदराबाद : संसद में तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के केंद्र के कदम के खिलाफ बंद के आह्वान के कारण आज आंध्रप्रदेश के तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

तेदेपा, वाईएसआरसीपी कार्यकर्ता और अखंड आंध्र के अन्य समर्थकों ने राज्य के विभाजन के खिलाफ दोनों क्षेत्रों में कई जगहों पर रैलियां निकाली। कार्यकर्ता बस स्टेशन के सामने धरने पर बैठ गए और सड़क पर बसों की आवाजाही को रोक दिया।

कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद है। एकीकृत आंध्र के कर्मचारी भी प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम है। लोकसभा में विधेयक पेश किये जाने के केंद्र की योजना के खिलाफ आंध्रप्रदेश अराजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन (एपीएनजीओए) ने बंद का आह्वान किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 11:04

comments powered by Disqus