आंध्र प्रदेश: मंत्रालय वापस लेने के विरोध में हड़ताल

आंध्र प्रदेश: मंत्रालय वापस लेने के विरोध में हड़ताल

हैदराबाद : मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी के नागरिक आपूर्ति मंत्री श्रीधर बाबू से विधायी मामलों का मंत्रालय वापस लिए जाने के विरोध में बुधवार को तेलंगाना प्रदेश के करीमनगर जिले में हड़ताल की गई है। कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई द्वारा आहूत हड़ताल के चलते दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान बंद रहे। राजकीय उपक्रम आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसें भी सड़कों से नदारद रहीं।

तेलंगाना क्षेत्र के सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई की निंदा की और इसे तेलंगाना राज्य के गठन में अड़ंगे की एक और कोशिश कहा। बता दें मंगलवार को मुख्यमंत्री ने श्रीधर बाबू से विधायी मामलों का मंत्रालय वापस ले लिया और इसे प्राथमिक शिक्षा मंत्री एस. सैलाजन्त को सौंप दिया। सैलाजन्त पृथक तेलंगाना राज्य का विरोध कर रहे हैं।

आंध्र प्रदेश विधानसभा में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक पर बहस शुरू होने से कुछ ही दिन पूर्व हुई यह कार्रवाई एक बवाल के रूप में सामने आई है। शीतकालीन सत्र का दूसरा चरण 23 जनवरी तक जारी रहेगा। राष्ट्रपति ने विधानसभा की राय के साथ विधेयक उनके पास वापस भेजने के लिए यह अंतिम तारीख निर्धारित की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:21

comments powered by Disqus