आंध्र प्रदेश का बंटवारा नहीं होना चाहिए: फारूक

आंध्र प्रदेश का बंटवारा नहीं होना चाहिए: फारूक

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला संप्रग सरकार की मुश्किल बढ़ाते हुए आज आंध्र प्रदेश को बांटकर तेलंगाना का गठन करने के उसके फैसले के खिलाफ बोले और कहा कि राज्य के लोग जब नहीं चाहते तो उसका बंटवारा नहीं होना चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर संसद की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित होने के बाद अब्दुल्ला ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है तेलंगाना मुद्दा नियंत्रण से बाहर चला गया है। आपने देखा है कि 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत लोग बंटवारा नहीं चाहते, इसके बावजूद बंटवारा हो रहा है, राज्य के लोग बंटवारा नहीं चाहते। हमें बंटवारा नहीं करना चाहिए।’ नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बंटवारे को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि उस बैठक में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वह जम्मू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। (एजेंसी)


First Published: Monday, February 10, 2014, 14:52

comments powered by Disqus