आंध्र प्रदेश में वोल्वो बस में लगी आग, 45 लोगों की जलकर मौत-Andhra Pradesh: Volvo bus catches fire after hitting culvert, 45 killed

आंध्र प्रदेश में वोल्वो बस में लगी आग, 45 लोगों की जलकर मौत

आंध्र प्रदेश में वोल्वो बस में लगी आग, 45 लोगों की जलकर मौतहैदराबाद: आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में एक बस में आग लगने से 45 लोगों की जलकर मौत हो गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, यह निजी बस बेंगलुरू से हैदराबाद आ रही थी, उसमें आग सुबह लगभग पांच बजे महबूब नगर जिले के पालेम के नजदीक एक पुलिया से टकराने के बाद लग गई।

बस का चालक, सफाईकर्मी सहित पांच लोग इससे निकलने में कामयाब रहे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब्बार ट्रैवल्स की वाल्वो बस में 48 लोग सवार थे और इनमें से 45 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

बस के पुलिया से टकराने और डीजल की टंकी में आग लग जाने के दौरान यात्री सो रहे थे। नजदीकी गांव के लोगों ने बताया कि कुछ मिनटों में ही बस राख में तब्दील हो गई। मृतकों के अत्यधिक झुलस जाने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 08:52

comments powered by Disqus