Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 19:34

कोलकाता : वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि संसद में उनकी पार्टी तेलंगाना विधेयक का विरोध करे। साथ ही उन्होंने मांग की कि इस विधेयक को वापस लिया जाए।
बनर्जी से ‘नबन्ना’ :राज्य सचिवालय: में मुलाकात के बाद रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने का केंद्र का फैसला ‘अस्वीकार्य’ है। उन्होंने कहा कि हमने उनसे (ममता) संसद में मदद मांगी है ताकि आंध्र प्रदेश के विभाजन को रोका जा सके। रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार जो भी कर रही है वह स्वीकार्य नहीं है। विधेयक को वापस लिया जाना चाहिए। इस तरह का फैसला करने से पहले संबद्ध राज्य की विधानसभा की मंजूरी ली जानी चाहिए।
इसके लिए संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की भी आवश्यकता है। हम इस तरीके से किसी भी राज्य के विभाजन के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी मर्जी से किसी भी राज्य का बंटवारा नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 3 (नए राज्यों के गठन, मौजूदा राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों से संबंधित) में संशोधन किया जाना चाहिए।
रेड्डी को अपना पूरा समर्थन देते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जगन और उनकी मां हमारे संपर्क में हैं। हम उनके साथ अपनी एकजुटता और पूरा समर्थन दिखाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 19:34