यूपी में एक और BJP नेता की हत्या, मुजफ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष को दिनदहाड़े मारी गोली

यूपी में एक और BJP नेता की हत्या, मुजफ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष को दिनदहाड़े मारी गोली

यूपी में एक और BJP नेता की हत्या, मुजफ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष को दिनदहाड़े मारी गोलीमुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो अज्ञात हमलावरों ने आज एक स्थानीय भाजपा नेता की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे । इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । सेवानिवृत्त थलसैनिक ओम वीर सिंह मीरापुर कस्बे में भाजपा के उपाध्यक्ष थे ।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ओम वीर सिंह सुबह की सैर के लिए निकले थे तभी करीब 7:00 बजे मोंटी क्रॉसरोड पर दो हमलावरों ने देसी पिस्तौलों से उन्हें कई गोलियां मारी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए और फिर दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि ओम वीर ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक हमलावर जख्मी हो गया । भाजपा नेता का रिवॉल्वर लेकर दोनों अपराधी भाग गए । ओम वीर के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है ।

इस घटना के बाद ओम वीर के परिजन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया । मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच तेजी से की जाएगी । इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 16:16

comments powered by Disqus