असम हमले में मरने वालों की संख्या 46 हुई

असम हमले में मरने वालों की संख्या 46 हुई

बारपेटा (असम) : बक्सा जिले में आज एक और शव बरामद किया गया जिससे बीटीएडी इलाके में हमले में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बक्सा जिले के नारायणगुडी इलाके में बेकी नदी से 65 वर्षीय महिला मोसा भानू का शव निकाला गया।

शव की बरामदगी के साथ ही बोडोलैंड टेरीटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) के बक्सा और कोकराझाड़ जिले में एक मई से दो दिनों तक हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। बक्सा जिले के नारायणगुडी में जहां 39 लोग मारे गए वहीं खागरबारी और नरसिंहबाडी गांवों में सात लोग मारे गए। उन्होंने दावा किया कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और बक्सा के भांगरपार राहत शिविर में रह रहे लोगों के पुनर्वास के लिए प्रशासन हरसंभव कदम उठा रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 22:45

comments powered by Disqus