मनसे प्रमुख राज ठाकरे रिहा, आज मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

मनसे प्रमुख राज ठाकरे रिहा, आज मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

मनसे प्रमुख राज ठाकरे रिहा, आज मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकातमुंबई : महाराष्ट्र में टोल प्लाजा के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का ‘रास्ता रोको’ अभियान शुरू होने के साथ ही बुधवार को यहां गिरफ्तार किए गए पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को रिहा कर दिया। उन्हें मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।

मनसे प्रमुख को उनके समर्थकों के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह रास्ता रोको अभियान लागू करने के लिए नवी मुंबई के वाशी टोल प्लाजा की ओर जा रहे थे। इस अभियान ने हिंसा की आशंका पैदा कर दी थी। मनसे ने पिछले पखवाड़े राज्य भर में कई टोल प्लाजा में तोड़ फोड़ की थी और उन्हें जलाया था लेकिन इस बार पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूर्व रणनीति के बिल्कुल विपरीत सड़कों पर उतरे और हिंसा से परहेज किया।

पुलिस ने पुणे, अहमदनगर और वसई सहित कई जगहों पर मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था लेकिन प्रदर्शनकारियों ने यातायात बाधित करने, टायर जलाने और गाड़ियों के टायरों की हवा निकालने से ज्यादा कुछ नहीं किया। पथकर संग्रह में पारदर्शिता की मांग करने वाले राज ठाकरे कुछ विधायकों एवं समर्थकों के साथ दादर स्थित अपने आवास से वाशी के लिए निकले लेकिन सायन में पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग पर उनका वाहन रोक लिया गया। उन्हें पुलिस की वैन से चेम्बूर के आरसीएफ पुलिस थाने लाया गया।

उन्हें कुछ घंटों तक आरसीएफ पुलिस थाने में रखा गया। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उन्हें आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने राज ठाकरे को कल इस धारा के तहत नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वह भूमि कानूनों का सम्मान करें और ऐसी कोई भी गतिविधि न करें जिससे कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण सालुंके ने कहा कि राज ठाकरे को रिहा करने से पहले करीब दो घंटे थाने में रखा गया। पुलिस थाने से बाहर आने से पहले ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने को कहा।

राज ठाकरे ने कहा कि हमारा मकसद लोगों को परेशान करना नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दे। जब मैं (पुलिस थाने के) भीतर था तो मुख्यमंत्री ने मुझे फोन किया और मुझसे कल सुबह नौ बजे सह्याद्री अतिथिगृह में मिलने को कहा। मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा और हमारी मांगों को उनके सामने रखूंगा। ठाकरे ने कल सरकार का बातचीत का प्रस्ताव ठुकराते हुए घोषणा की थी कि उनकी पार्टी अभियान शुरू करेगी जिसके बाद हिंसा की आशंका बढ़ गई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर एहतियातन 1.8 लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसके साथ ही पथकर केंद्रों और राजमार्गों पर त्वरित कार्रवाई बल और राज्य रिजर्व पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। शहर और उपनगरों में रेलवे स्टेशनों समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढा दी गई है ताकि हिंसा एवं तोड़फोड़ को रोका जा सके।

टोल प्लाजा में तोड़ फोड़ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भड़काने के संबंध में राज ठाकरे कई मामलों का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 21:01

comments powered by Disqus