किरण रेड्डी ने राज्य के बंटवारे की तुलना ‘चक्रवात’ से की

किरण रेड्डी ने राज्य के बंटवारे की तुलना ‘चक्रवात’ से की

किरण रेड्डी ने राज्य के बंटवारे की तुलना ‘चक्रवात’ से कीश्रीकाकुलम (आांध्रप्रदेश) : आंध्रप्रदेश के बंटवारे की तुलना ‘चक्रवात’ से करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने रविवार को कहा कि वह इसे विफल बनाने का प्रयास करेंगे।

चक्रवात फैलिन से प्रभावित आंध्रा के तटीय क्षेत्र श्रीकाकुलम जिले में एक बैठक को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा, ‘‘ हम चक्रवात (प्राकृतिक) को नहीं रोक सकते। लेकिन हम निश्चित तौर पर इस चक्रवात को रोक सकते हैं जो राज्य को नुकसान पहुंचायेगा। हमें इसमें आपकी मदद और सहयोग की जरूरत है।’’ रेड्डी खुले तौर पर विभाजन पर कांग्रेस हाईकमान के रुख का विरोध कर रहे हैं जो तेलंगाना राज्य के गठन के पक्ष में है।

रेड्डी ने चक्रवात प्रभावित जिले का हवाई सर्वेक्षण भी किया और मछुआरों एवं किसानों से बातचीत भी की। चक्रवात के कारण जिले में दो लोगों की मौत हुई और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

चक्रवात के दुष्प्रभावों को कम करने में राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हीं प्रयासों के कारण बड़े पैमाने पर जनहानि को रोका जा सका। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 00:03

comments powered by Disqus