Last Updated: Monday, January 27, 2014, 14:06

हैदराबाद : तेलंगाना मुद्दे पर एक प्रस्ताव लाने के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के कदम पर आज आंध्र प्रदेश विधानसभा में भारी शोरशराबा हुआ जिसमें आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधयेक 2013 को अपरिपूर्ण करार देते हुए केंद्र को लौटाने की बात कही गई । तेलंगाना क्षेत्र के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष आकर मांग करने लगे कि नियम 77 के तहत प्रस्ताव लाने के मुख्यमंत्री के नोटिस को खारिज किया जाना चाहिए ।
उसी समय, सीमांध्र क्षेत्र के विधायक मांग करने लगे कि प्रस्ताव लाया जाना चाहिए और विधयेक को खारिज करने के लिए मतदान कराया जाना चाहिए । दोनों पक्षों की नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष नदेंदला मनोहर ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी ।
इसके पूर्व, शनिवार को मुख्यमंत्री ने विधेयक की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह न सिर्फ संसदीय प्रक्रियाओं का, बल्कि भारत के संविधान का भी उल्लंघन है । विधेयक को अपरिपूर्ण करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के विधेयक पर विधानसभा में चर्चा नहीं की जा सकती ।
इसके बाद उन्होंने विधेयक को केंद्र को लौटाने के लिए प्रस्ताव लाने के वास्ते नियम 77 के तहत अध्यक्ष को नोटिस दिया । तेलंगाना के विधायकों ने मुख्यमंत्री के कदम का जबर्दस्त विरोध किया, जबकि सीमांध्र के विधायकों ने इसका स्वागत किया । (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 14:06