सीमांध्र के विधायक सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं

सीमांध्र के विधायक सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं

हैदराबाद : मसौदा आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2013 पर चर्चा खत्म होने के साथ ही आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी सहित तटीय आंध्र और रायलसीमा इलाके के मंत्री अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री पितानी सत्यनारायण ने आज शाम संवाददाताओं से यह बात कही।

मंत्री ने कहा, ‘हम अपने पदों पर चिपके रहने नहीं जा रहे। जैसे ही चर्चा खत्म होगी, मसौदा विधेयक पर हम किसी भी वक्त विधानसभा में अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं। हम ‘पूर्व’ हो जाएंगे।’ किरण के करीबी माने जाने वाले पितानी ने संकेत दिए कि मुख्यमंत्री भी पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीमांध्र के लोग नया राजनीतिक दल चाहते हैं।

मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘एकीकृत आंध्रप्रदेश के लिए लोग नई पार्टी चाहते हैं। लेकिन अभी तक हमने नई पार्टी बनाने के बारे में नहीं सोचा है।’ मंत्री ने कहा कि विधानसभा में चर्चा के बाद मसौदा विधेयक को लौटाने के लिए वे भारत के राष्ट्रपति से 60 दिन और वक्त की मांग करेंगे। राष्ट्रपति ने मसौदा विधेयक पर चर्चा और इसे लौटाने के लिए 23 जनवरी तक का समय दिया है।

पितानी के बयान इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि वह मुख्यमंत्री के करीबी कुछ मंत्रियों में से एक हैं। इस तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि राज्य के बंटवारे का विरोध कर रहे मुख्यमंत्री एकीकृत आंध्रप्रदेश के लिए अपना राजनीतिक दल बनाने का आधार तैयार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 22:56

comments powered by Disqus