सेना ने 2000 सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

सेना ने 2000 सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

गैंगटोक: सेना ने बताया कि पूर्वी सिक्किम के थेगु में अचानक हुई बर्फबारी की वजह वहां फंसे करीब 2000 पर्यटकों को सेना की ब्लैक कैट डिवीजन ने बचा लिया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

सेना की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को अचानक से हुई बर्फबारी की वजह से 250 वाहनों में सवार करीब 2000 पर्यटक नाथुला के नीचे की ओर थेगु में फंस गए थे।

घटनास्थल के पास तैनात सेना की एक टुकड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और फंसे हुए वाहनों को खड़ी ढलानों से बाहर निकालने में मदद की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाम के वक्त मौसम और खराब हो गया और भारी बर्फबारी तथा तेज बारिश के बावजूद सेना ने शाम सात बजे तक सभी वाहनों को वहां से निकाला और सभी पर्यटक रात तक सकुशल गंगटोक वापस लौट गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 15:36

comments powered by Disqus