अरूणाचल की विधानसभा भंग,चुनाव की सिफारिश

अरूणाचल की विधानसभा भंग,चुनाव की सिफारिश

इटानगर : अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल (रिटायर )निर्भय शर्मा ने राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिशों को मानते हुए विधानसभा देर रात भंग कर दी। राज्य कैबिनेट ने लोकसभा के साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव करवाने की भी सिफारिश की है।

मुख्यमंत्री नबाम तुकी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट ने विधानसभा को भंग कर राज्य में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव करवाने की सिफारिश करने का निर्णय किया।

मुख्य सचिव रमेश नेगी ने कहा कि कैबिनेट ने विधानसभा चुनाव को नौ अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ कराये जाने की वकालत की ताकि चुनाव खर्च को न्यूनतम किया जा सके। इस पर करीब 70 करोड़ रूपये का खर्च आयेगा। अरूणाचल प्रदेश में नौ अप्रैल को चुनाव होंगे और इसके लिए अधिसूचना 15 मार्च को जारी होगी।

राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल चुनाव आयोग के विचारार्थ सिफारिशों को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में एक साथ चुनाव कराये जाने की घोषणा 15 मार्च से पहले हो सकती है। मौजूदा 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 55, भाजपा के 3, पीपुल्स पार्टी आफ अरूणाचल का एक और एक निर्दलीय सदस्य है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 08:41

comments powered by Disqus