Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 08:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोवाराणसी: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी पहुंचेंगे। केजरीवाल कैंट रेलवे स्टेशन से सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे उसके बाद रैली स्थल पर पहुंचेंगे। केजरीवाल के वाराणसी पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हैं। यूपी के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी लोग बनारस पहुंच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा कि है कि 25 मार्च को बनारस में आयोजित रैली के दौरान जनता से राय लेकर फैसला करेंगे कि वह वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ें या नहीं।
केजरीवाल के इस घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक दलों की निगाहें बेनिया पार्क में होने वाली आप की रैली पर टिकी हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जनता को एक विकल्प देने के लिए एक साल पहले `आप` का गठन किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी इस नई पार्टी ने 28 सीटें जीती थीं।
वाराणसी में अलग-अलग वर्गों के बीच संतुलन बनाने के प्रयास में और भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए आम आदमी पार्टी यहां तीन बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिनमें नदी, बुनकर और सीवर समस्या (रिवर, वीवर और सीवर) हैं। आप नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को यहां अपनी रैली में इन मुद्दों को उठा सकते हैं जहां वह मोदी के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी का भी एलान कर सकते हैं। पार्टी नदी में प्रदूषण, विकास की कमी तथा बुनकरों की हालत के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने अभियान को चलाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 08:42