टेंडर और जल माफिया के निशाने पर अरविंद केजरीवाल, आईबी ने जारी किया अलर्ट

टेंडर और जल माफिया के निशाने पर अरविंद केजरीवाल, आईबी ने जारी किया अलर्ट

टेंडर और जल माफिया के निशाने पर अरविंद केजरीवाल, आईबी ने जारी किया अलर्टज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आम आदमी को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के वादे के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए `आप` के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पानी और टेंडर माफिया के निशाने पर हैं। दिल्ली पुलिस को खुफिया ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से नाराज गुटों से उन्हें खतरा है। इसके बाद केजरीवाल के सुरक्षा घेरा को और मजबूत करने की तैयारी चल रही है।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल को अराजक तत्वों से खतरा है। अधिकारियों ने आईबी से मिली जानकारी का विश्लेषण करने के बाद पाया कि उन्हें खासतौर पर खतरा पानी और टेंडर माफिया से है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के खिलाफ वे सभी तत्व हैं, जिन्हें लगता है कि उनकी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की वजह से उनका धंधा नहीं चलेगा।

अधिकारियों ने कहा कि इसकी वजह से वे केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए दिल्ली के आसपास के अपराधियों की मदद ले सकते हैं। इसके मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उनका आकलन है कि अगर मुख्यमंत्री को एक पत्थर भी लगता है तो वह राज्य में कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

केजरीवाल के गाजियाबाद के कौशांबी स्थित आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्हें हिदायत दी गई है कि केजरीवाल के घर से निकलने और उनके गंतव्य की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाए। अधिकारी ने कहा कि अगर केजरीवाल सुरक्षा ले लेते हैं तो दिल्ली पुलिस को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने में सहूलियत होती। हालांकि, उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है इसलिए अधिक संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ रहा है।

First Published: Monday, January 13, 2014, 10:28

comments powered by Disqus