Last Updated: Monday, December 23, 2013, 18:55
.jpg)
नई दिल्ली : दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए कहा कि ईश्वर सबसे बड़ी सुरक्षा प्रदान करने वाला है। दिल्ली के अतिरिक्त आयुक्त (सुरक्षा) वी. रंगनाथन ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करती है जो ‘जेड श्रेणी’ के स्तर की होती है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को जरिये भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि चूंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस को नियमों के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है। केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को अपने जवाब में धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है, न तो एस्कार्ट और न ही निजी सुरक्षा की। उन्होंने कहा कि भगवान सबका रखवाला है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 18:35