Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 17:29
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने के खिलाफ आम आदमी पार्टी कोर्ट पहुंच गई है। पार्टी ने उपराज्यपाल के नजीब जंग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पार्टी की दायर अर्जी में दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासन को असंवैधानिक बताया गया है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना अलोकतांत्रिक है। अपनी याचिका में आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि केंद्र और एलजी को विधानसभा भंग कर दोबारा चुनाव का आदेश देना चाहिए।
पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया और बीजेपी ने भी मांग नहीं की कि राज्य में दोबारा चुनाव हों। बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर चाहती हैं कि दिल्ली में अभी चुनाव न हों। यह पार्टियां नहीं चाहतीं कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हों। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा चुनाव जल्द से जल्द होना चाहिए।
गौरतलब है कि उपराज्यपाल नजीब जंग अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए विधानसभा को निलंबित और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया था।
First Published: Thursday, February 20, 2014, 17:29