आज AAP की अग्नि परीक्षा, बहुमत साबित करने की चुनौती

आज AAP की अग्नि परीक्षा, बहुमत साबित करने की चुनौती

आज AAP की अग्नि परीक्षा, बहुमत साबित करने की चुनौतीनई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार आज दिल्ली विधानसभा में महत्वपूर्ण विश्वास मत का सामना करेगी। अल्पमत की सरकार को लेकर अनिश्चितता के बावजूद कांग्रेस विधायकों के समर्थन से सरकार के विश्वास मत हासिल कर लेने की संभावना है।

दिल्ली विधानसभा ने कल नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने की औपचारिकता पूरी कर ली। कार्यवाहक अध्यक्ष मतीन अहमद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्रियों समेत नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। अहमद
कांग्रेस के विधायक हैं। विधानसभा में केजरीवाल सरकार के विश्वास मत हासिल करने से पहले कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह आप सरकार को अपना समर्थन जारी रखेगी और फैसले की समीक्षा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ‘हमने बाहर से आप सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और हम उसकी समीक्षा नहीं कर रहे हैं। हम अपने फैसले पर कायम हैं। हमारी तरफ से सरकार को कोई खतरा नहीं है।’ उन्होंने केजरीवाल की आशंकाओं को सही नहीं माना। केजरीवाल ने मंगलवार को आशंका जताई थी कि उनकी सरकार के पास वादों को पूरा करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का वक्त है।

मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘हमारे पास वादों को पूरा करने के लिए सिर्फ 48 घंटे हैं।’ आप के 70 सदस्यीय विधानसभा में 28 विधायक हैं और विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होगी। इसके लिए उसे आठ विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। कांग्रेस के जहां आठ विधायक हैं वहीं भाजपा और उसके सहयोगी अकाली दल को मिलाकर कुल 32 विधायक हैं। जद (यू) के एकमात्र विधायक ने केजरीवाल सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है जबकि एक निर्दलीय विधायक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 08:31

comments powered by Disqus