Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 09:52

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा उन्हें एक प्रोपर्टी डीलर कहना सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है जो उन्हें शोभा नहीं देता।
हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसका मकसद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है। यह शोभा नहीं देता।’ केजरीवाल ने रविवार को हुड्डा के गढ़ रोहतक से लोकसभा चुनावों के लिए आप पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री को ‘प्रोपर्टी डीलर’ कहा था।
हुड्डा ने कहा, ‘इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ऐसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता जो मुख्यमंत्री रहा है।’ उन्होंने कहा कि वह आरोपों का उचित जवाब उचित मौके पर देंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 09:52