Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 16:59
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के गाजियाबाद के कौशांबी स्थित पार्टी मुख्यालय पर संदिग्ध हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को हमला किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि मेरे या प्रशांत भूषण के ऊपर हमले से क्या हासिल होगा? गौर हो कि हिंदू रक्षा दल ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की और प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान के विरोध में पार्टी नेताओं के खिलाफ हमले की धमकी दी।
केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में सेना की तैनाती का निर्णय केंद्र सरकार करती है। हालांकि लोगों के विचारों का सम्मान महत्वपूर्ण है लेकिन जनमत संग्रह विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण ने पहले ही साफ कर दिया है कि कश्मीर में जनमत संग्रह पार्टी (आप) की राय नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस संगठन ने हमले को अंजाम दिया है, उसका मकसद केवल प्रशांत भूषण के बयान को सुर्खियों में बनाए रखना है। यदि वे प्रशांत या मुझे नुकसान पहुंचाकर कश्मीर में समस्या का समाधान कर सकते हैं तो मैं उनसे किसी भी जगह और किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ` मैंने हमलावरों को आने के लिए न्यौता दिया है ताकि वे मुझसे खुली चर्चा कर सकें। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वे सुरक्षा नहीं लेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा। सुरक्षा लेकर और इसके दायरे में रहकर समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है। लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं से यह पूछूंगा कि यदि वे जरूरत महसूस करेंगे तो कार्यालय के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की बात हो सकती है।
गौर हो कि आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान के विरोध में गाजियाबाद स्थित पार्टी मुख्यालय पर संदिग्ध हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हमला कर दिया। यह जानकारी पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने दी। घटनास्थल पर मौजूद आप नेता दिलीप पांडे ने आईएएनएस को बताया कि 25 से 40 हमलावर आप के कौशांबी स्थित मुख्यालय में जबरन घुस आए और इसकी खिड़कियों के शीशे व फूलदान को तोड़ दिया। उन्होंने आप नेताओं को अपशब्द भी कहे और अंदर पड़े फर्नीचर भी तोड़ डाले।
कौशांबी स्थित आप का कार्यालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी आवास से थोड़ी दूरी पर स्थित है। पांडे ने बताया कि वे `हिंदू रक्षा दल` के सदस्य लग रहे थे और वे यहां लगभग 20 मिनट तक मौजूद रहे और निकलने से पहले भविष्य में आप नेताओं पर भी हमला करने की धमकी दे गए। पांडे ने बताया कि मौके से हिंदू रक्षा दल का बैनर मिला है। पांडे ने कहा कि हमले के वक्त हमारे सभी स्वयंसेवियों को कार्यालय के अंदर आने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि हमलावर किसी खास समुदाय के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। क्या यह हमला कश्मीर घाटी में सेना की तैनाती पर भूषण के बयान के विरोध में किया गया था? इस सवाल के जवाब में पांडे ने कहा कि ऐसा हो सकता है। हमलावरों की उम्र 20 से 40 साल के बीच थी और वे चार-पांच कारों से आए थे। पुलिस अधीक्षक मुनीराज ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अधिकारियों को हमलावरों की गिरफ्तारी के काम में लगाया गया है।
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 15:06