केजरीवाल ने ली एनडीएमसी सदस्यता की शपथ

केजरीवाल ने ली एनडीएमसी सदस्यता की शपथ

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य की शपथ दिलायी गयी। गुरुवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नगर निकाय के लिए उनकी सदस्यता अधिसूचित की थी।

परिषद की विशेष बैठक में केजरीवाल के साथ ही दिल्ली छावनी से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सुरिंदर सिंह को भी एनडीएमसी की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। एनडीएसमी अधिनियम के अनुसार इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक स्वत: ही परिषद के सदस्य बन जाते हैं। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

परिषद के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने केजरीवाल को सदस्यता की शपथ दिलाई। उसके बाद सिंह को स्वयं केजरीवाल ने सदस्यता की शपथ दिलाई। केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है और उम्मीद जतायी कि एनडीएमसी पार्टी के इस लक्ष्य में सहयोग करेगी। उन्होंने परिषद से अपने कर्मचारियों की वाजिब चिंताओं और मांगों का संज्ञान लेने को भी कहा। बाद में मुख्यमंत्री को परिषद के कामकाज पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 18:25

comments powered by Disqus