दिल्ली के सातवें सीएम का पदभार ग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार केजरीवाल

दिल्ली के सातवें सीएम का पदभार ग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार केजरीवाल

दिल्ली के सातवें सीएम का पदभार ग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार केजरीवालनई दिल्ली : दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनाव में पिछले तीन बार से राज्य की मुख्यमंत्री रही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को बाहर का रास्ता दिखाने वाले अरविंद केजरीवाल यहां के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

45 वर्ष की उम्र में यह पदभार ग्रहण करने वाले केजरीवाल दिल्ली के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे, जबकि उनकी पूर्ववर्ती शीला दीक्षित के सर पर भारत की सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहने वाली महिला का ताज जाएगा।

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने पर इच्छा जाहिर किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव ने उनके शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

उत्तर दिल्ली नगर निगम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग के सामने इच्छा व्यक्त की है कि वह उसी ‘एतिहासिक स्थल’ पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करना चाहते हैं, जहां भ्रष्टाचार विरोधी नायक अन्ना हजारे ने जन लोकपाल विधेयक पारित किए जाने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसे में 26 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए निगम अधिकारियों से मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान को तैयार करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय एवं केंद्रीय स्तर के अधिकारियों के एक दल ने समारोह स्थल की सुरक्षा जरूरतों का जायजा लेने के लिए कल तीन बजे के करीब रामलीला मैदान का दौरा किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 08:54

comments powered by Disqus