Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 09:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में महिला चाय चौपाल में महिला सशक्तिकरण के नुस्खे बताएंगे वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मोदी के गढ़ गुजरात में मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे। आज शाम अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।
इससे पहले अहमदाबाद में केजरीवाल रोड शो भी करेंगे। अहमदाबाद की इस रैली में केजरीवाल के निशाने पर पूरी तरह से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी होंगे। पिछले तीन दिनों से केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं और उनका दावा है कि वह गुजरात में नरेंद्र मोदी के विकास की पोल खोलने आए हैं।
केजरीवाल का कहना है कि गुजरात में अंबानी-अडानी का विकास हुआ, आम आदमी का नहीं। इसी को लेकर केजरीवाल ने शुक्रवार को मोदी से 16 सवाल भी पूछे थे और उनसे मुलाकात के लिए गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन पहले से मिलने का समय नहीं लेने की वजह से केजरीवाल को मोदी से मिलने का वक्त नहीं दिया मिला।
First Published: Saturday, March 8, 2014, 09:09