Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 23:25
रांची : झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज अपनी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को अल्पमत में आ जाने के कारण तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा कि उन्होंने महामहिम से हेमंत सोरेन सरकार को तत्काल बख्रास्त करने की मांग की है क्योंकि वह अल्पमत में आ गयी है और उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने हेमंत सरकार पर अनेक घोटालों में शामिल होने का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार में शामिल मंत्रियों और विधायकों तक ने उन पर स्वयं भ्रष्ट होने का आरोप लगाया जिसके बाद भी वह सत्ता से चिपके रहे।
राज्य में हेमंत सोरेन सरकार का गठन झामुमो के 18, कांग्रेस के 13, राजद के पांच और सात छोटे दलों के और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से 82 सदस्यीय विधानसभा में 43 मत प्राप्त कर किया गया था लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं और झामुमो के दो विधायक हेमलाल मुर्मू और विद्युत वरण महतो आज भाजपा में शामिल हो गये हैं। इससे पूर्व कांग्रेस के चंद्रशेखर दूबे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। इसके अलावा दो छोटे दलों के विधायक बंधू तिर्की एवं चमरा लिंडा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 23:25