Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 09:28
ज़ी मीडिया ब्यूरोजालंधर: पंजाब के एक धर्मगुरु पर पिछले सात दिनों से इन दिनों संशय की स्थिति बनी हुई है। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रमुख आशुतोष महाराज को सात दिन पहले क्लीनिकली डेड घोषित किया जा चुका है, लेकिन उनके समर्थक और सेवादार इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि आशुतोष महाराज गहरी समाधि में लीन हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि वह समाधि में हैं और जल्द ही उससे बाहर आएंगे। समर्थकों का कहना है कि वह साधना में हैं।
समर्थकों का तर्क है कि हिमालय में शून्य डिग्री से भी कम तापमान होता है। वहां पर भी साधु संत समाधि के लिए जाते हैं। महाराज के शरीर को कोई क्षति न पहुंचे इसके लिए उन्हें `0 डिग्री` तापमान मुहैया करवाया गया है।
आशुतोष महाराज की समाधि में रहने की बात को झूठा करार देते हुए उनके पूर्व ड्राइवर पूरण सिंह ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। दायर अर्जी में कहा गया कि महेश कुमार झा उर्फ आशुतोष महाराज की संपत्ति के लिए गद्दी के लालच में बंधक बनाकर रखा गया है। गौर हो कि 29 जनवरी की सुबह 2 बजे की जांच में ही आशुतोष महाराज को क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 09:11