जदयू को एक भी सीट मिली तो विधायकी छोड़ दूंगा : अश्विनी चौबे

जदयू को एक भी सीट मिली तो विधायकी छोड़ दूंगा : अश्विनी चौबे

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अश्विनी चौबे ने आज कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू के राज्य के 40 सीटों में एक भी सीट जीत लेने पर वे विधायकी छोड़ देंगे।

गुजरात में स्थापित होने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ युनिटी के लिए किसानों से लौह संग्रह को लेकर आज यहां आयोजित एक राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश की पूर्व राजग सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे चौबे ने अपनी 17 साल पुरानी सहयोगी पार्टी जदयू के बारे में कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में उसके बिहार की 40 लोकसभा सीटों में एक भी सीट जीत लेने पर वह विधायक पद छोड देंगे।

चौबे ने यह बात पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरूण जेटली सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के मंचासीन रहते हुए आज कही। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘गंदा आदमी’ बताते हुए आरोप लगाया कि उनके दांतों में जहर भरा हुआ है, जिनके मंत्रिमंडल में वे मंत्री रहे थे।

समारोह के अंत में अरूण जेटली ने चौबे से कहा कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हो गयी। उन्होंने हंसते हुए चौबे से यह भी कहा कि वे विधायक पद से इस्तीफा नहीं दें क्योंकि उनके बिना विधानसभा नहीं चल पाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 22:11

comments powered by Disqus