असम में मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के नेतृत्व का विरोध

असम में मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के नेतृत्व का विरोध

असम में मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के नेतृत्व का विरोधगुवाहाटी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का गुरुवार को इस्तीफा नामंजूर करने और उनसे पद पर बने रहने के लिए कहने के बावजूद पार्टी के 46 असंतुष्ट विधायकों ने आज राज्यपाल से मुलाकात करने और उन्हें गोगोई नेतृत्व पर अपने विरोध से अवगत कराने का निर्णय किया है।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरत बोर्काटोकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘46 विधायक एकसाथ राज्यपाल जे बी पटनायक से मुलाकात करके स्थिति से अवगत कराएंगे। हमें राज्यपास से शाम पांच बजे मिलने का समय मिला है।’ बोर्काटोकी ने अपने आधिकारि विधायक आवास पर असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों की बैठक के बाद कहा कि वे कल पूर्वाह्न 11 बजे बैठक करके यह तय करेंगे कि राज्यपाल से क्या कहना है।

उन्होंने कहा, ‘हमारा यह संकल्प है कि हमारा गोगोई के नेतृत्व में कोई विश्वास नहीं है। लेकिन जब आलाकमान इसके खिलाफ गया है तब हमारे पास राज्यपाल के पास जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि हमें निर्वाचन राजनीति में रहना है कि हमें नेतृत्व परिवर्तन करना होगा। हमने इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहूत करने के लिए कहा है जिसमें हम कहेंगे कि हमें गोगोई के नेतृत्व में कोई विश्वास नहीं है।’ मंत्री सिद्दीक अहमद ने कहा, ‘हमने अपनी स्थिति बताते हुए एक कागजात तैयार किया है।’’ शिक्षा मंत्री डा हिमंत बिश्व शर्मा ने कहा, ‘सी पी जोशी (असम मामलों के कांग्रेस प्रभारी) ने मुझे दिल्ली से बताया कि आलाकमान ने गोगोई के त्यागपत्र के बारे में कोई निर्णय नहीं किया है लेकिन जल्द ही करेगा।’ शर्मा के बारे में माना जाता है कि वह असंतुष्ट खेमे का नेतृत्व कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 08:26

comments powered by Disqus