तरुण गोगोई के पुत्र ने नामांकन का पर्चा भरा

तरुण गोगोई के पुत्र ने नामांकन का पर्चा भरा

नगांव : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के परिवार की दूसरी पीढ़ी सक्रिय राजनीति में उतर गई है। उनके पुत्र गौरव गोगोई ने कोलियाबोर संसदीय क्षेत्र से आज अपना नामांकन का पर्चा भरा। मां डॉली गोगोई और अपनी अंग्रेज पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई के साथ आए गौरव ने निर्वाचन अधिकारी और नगांव के उपायुक्त के समक्ष पर्चा दाखिल किया।

इसके बाद गौरव ने गायन बायन (जातीय सांस्कृतिक समूह) के साथ उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस में हिस्सा लिया। उनके साथ मंत्री रकीबुल हुसैन और अजंता नियोग, विधायक गौतम बोरा, बिस्मिता गोगोई, अरूण फूकन और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।

उपायुक्त कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक जितेन गोगोई और अरूप कुमार महंत ने भी आज क्रमश: निर्दलीय और सीपीएमएल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन का पर्चा भरा। बिनूद गोगोई ने कल कोलियाबोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरा था। इस सीट के लिए नामांकन का पर्चा भरने की आखिरी तारीख 21 मार्च है और नामांकन पत्र की जांच अगले दिन की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:22

comments powered by Disqus