Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 21:55
डिब्रूगढ़ : असम के डिब्रूगढ़ में आज संदिग्ध उग्रवादियों के देशी बम हमले में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राना भुइयां ने यहां प्रेस ट्रस्ट को बताया कि भीड़भाड़ वाले अमोलपट्टी इलाके में पुराने रेलवे स्टेशन के पीछे शाम करीब पांच बजे बम धमाका हुआ जिससे दस लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक घायलों को असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 14 वर्षीय पूर्णिमा राजोक ने दम तोड़ दिया। घायलों में कुछ की स्थिति नाजुक है।
भुइयां ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि यह देशी बम था न कि गोला क्योंकि विस्फोट स्थल पर र्छे नहीं मिले हैं और न ही आईईडी के अवशेष मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, उसका पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार बम धमाके से सड़क पर दो फुट गहरा गड्ढ़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सू़चना दी थी कि दो उग्रवादी मोटररसाइकिल से आए थे और उन्होंने वहां गोला दाग दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंच गये। शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 21:55