असम हिंसा : 3 उग्रवादी मारे गए, मृतकों की संख्या 34 हुई

असम हिंसा : 3 उग्रवादी मारे गए, मृतकों की संख्या 34 हुई

असम हिंसा : 3 उग्रवादी मारे गए, मृतकों की संख्या 34 हुईगुवाहाटी : असम के कोकराझाड़ और बक्सा जिलों में जारी हिंसा के बीच दो मुठभेड़ों में एनडीएफबी (एस) के तीन उग्रवादी मारे गये और दो महिलाओं के शव बरामद हुए जिससे इस हिंसा में मरने वालों की कुल संख्या 34 हो गई।

पुलिस ने कहा कि पुलिस और एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों के बीच उदलगुड़ी जिले के बक्साल गांव में मुठभेड़ हुई जिसमें एक उग्रवादी मारा गया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।

आईजीपी एलआर बिश्नोई ने दावा किया कि एक बड़ा हमला टाला गया क्योंकि उग्रवादी पास के गांवों में और हिंसा करने आए थे।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और एक मोबाइल फोन बरामद किया।

एक अन्य मुठभेड़ में, असम-अरूणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित सोनितपुर जिले के रंगपाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत लेजानगुड़ी में एनडीएफबी (एस) के दो उग्रवादी मारे गये।

एनडीएफबी (एस) के चार उग्रवादियों के असम पुलिस के गश्तदल पर ग्रेनेड फेंकने पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें दो उग्रवादी मारे गये। दो अन्य उग्रवादी फरार होने में कामयाब रहे। वे दो पिस्तौल, दो मैगजीन और एक हथगोला छोड़कर भागे।

दो महिलाओं के शव बरामद होने से इन दो जिलों में गुरूवार से हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या 34 हो गई। इन महिलाओं के बारपेटा मार्ग पुलिस थाना क्षेत्र के दुरमोनिघाट में फरार करने के प्रयास में डूबने की आशंका है।

इस बीच, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने रविवार को संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी को बोडोलैंड क्षेत्रीय जिले (बीटीएडी) इलाके की स्थिति और राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया। सूत्रों ने कहा कि संप्रग अध्यक्ष ने सुबह गोगोई को फोन करके बीटीएडी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का जायजा लिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:59

comments powered by Disqus