Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 13:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोगुवाहाटी : असम के जोरहट में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चूमने वाली महिला को उसके पति ने ही जलाकर मार डाला। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पति ने खुद को भी आग के हवाले कर लिया, लेकिन वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो महिला की ओर से राहुल गांधी को किस करने के बाद से ही पति-पत्नी दोनों में अनबन चल रही थी। कहा जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले पति और पत्नी में काफी कहासुनी भी हुई थी।
गौरतलब है कि असम के जोरहट में बुधवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल गांधी उस वक्त शरमा गए थे जब उनपर चौतरफा चुंबनों की बौछार होने लगी। महिलाओं के बीच बैठे राहुल गांधी फौरन उठ खड़े हुए। चेहरा शर्म से लाल हो गया। लेकिन राहुल गांधी को दिया गया किस उस महिला को भारी पड़ा और शनिवार को उसके पति ने उसे जलाकर मार डाला।
First Published: Saturday, March 1, 2014, 12:19