समय से पहले नहीं होगा विधानसभा चुनाव : हुड्डा

समय से पहले नहीं होगा विधानसभा चुनाव : हुड्डा

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने का कोई विचार नहीं है और यह तय वक्त पर ही होंगे। राज्य में इस वर्ष अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव समय से पहले कराने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’ उनसे पूछा गया था कि क्या विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने की कोई संभावना है। हुड्डा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और विधानसभा चुनाव के लिए वह मजबूत स्थिति में है।

हाल ही में मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव को अक्तूबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का सेमी-फाइनल बताया था। हरियाण प्रदेश कांग्रेस समिति की आज हुई बैठक के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि यह तय हुआ है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव में पार्टी विजेता बनकर उभरेगी।’ हरियाणा के ‘एग्जिट पोल’ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘अंतिम तस्वीर 16 मई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 22:40

comments powered by Disqus