एटीएम के सुरक्षा गार्ड की गला दबाकर हत्या

एटीएम के सुरक्षा गार्ड की गला दबाकर हत्या

अंबाला : अज्ञात लुटेरों ने आज एटीएम के एक सुरक्षा गार्ड की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और मशीन तोड़कर धन लूटने का नाकाम प्रयास किया। पुलिस ने आज कहा कि उसे इस घटना में तीन चार लोगों के शामिल होने का संदेह है और यह घटना संभवत: देर रात में हुई।

पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब साहिल नाम के सुरक्षा गार्ड के पिता सुबह साढे सात बजे एटीएम पर पहुंचे क्योंकि उनका बेटा ड्यूटी पूरी करके घर वापस नहीं आया। उन्होंने अपने बेटे को जमीन पर मृत पड़ा देखा और इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के बाद एटीएम मशीन से धन लूटने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे। आरोपियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये ताकि पहचान नहीं हो सके। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 15:45

comments powered by Disqus