लोस चुनाव में केजरीवाल का प्रचार नहीं करेंगे ऑटो वाले

लोस चुनाव में केजरीवाल का प्रचार नहीं करेंगे ऑटो वाले

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली के ज्यादातर ऑटो रिक्शा चालक आम आदमी पार्टी (आप) का विज्ञापन नहीं करेंगे क्योंकि वे पिछले महीने केजरीवाल सरकार द्वारा उनसे किए गए वादों को लागू करने में उनकी सरकार के ‘विफल’ रहने से खफा हैं।

दिल्ली ऑटोरिक्शा यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनावों के विपरीत आने वाले चुनाव में हम आप का विज्ञापन नहीं करेंगे क्योंकि केजरीवाल सरकार अपने 49 दिन के शासनकाल के दौरान एक महासभा में की गई किसी भी घोषणा को लागू करने में विफल रही।’ इस यूनियन के तहत दिल्ली के ज्यादातर ऑटो चालक आते हैं।

केजरीवाल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस मामूली उल्लंघनों यथा सही ड्रेस में नहीं होने के लिए ऑटो जब्त नहीं करेगी और इस तरह की कार्रवाई तभी की जाएगी जब वाहन का लाइसेंस, परमिट और फिटनेस नहीं होगा।

सोनी ने कहा, ‘परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस मामूली उल्लंघनों के लिए ऑटो जब्त करना जारी रखे हुए है। हाल में जब हमने परिवहन और ट्रैफिक अधिकारियों को सरकार के आदेश के बारे में याद दिलाई तो उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई लिखित निर्देश नहीं मिला है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 19:14

comments powered by Disqus