Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 00:13
रामपुर : उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां ने यह कहते हुए दिल्ली पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़ा किया कि लश्कर-ए-तैयबा के समर्थकों ने मुजफ्फरनगर के दो बाशिंदों से संपर्क किया था कि संभव है कि ऐसा महज इस संबंध में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दावों को ‘सही’ साबित करने के लिए किया गया हो।
खान ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘इसकी संभावना है कि यह युवराज राहुल गांधी के दावों को सही साबित करने के लिए किया गया हो, या फिर वास्तव में हुआ हो।’ मंत्री ने कहा, ‘यह होना था। यह उसी दिन जाहिर था जब उन्होंने कहा था। ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल को किसी दूसरे से पहले इसके बारे में सूचना मिली। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें इसके बारे में सूचित किया गया है।’
खान ने कहा, ‘सो, या तो उन्हें अपने सूत्र उजागर करने चाहिए या उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्हें इसकी जानकारी कैसे हुई।’ दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध गुर्गों ने मुजफ्फरनगर के दो लोगों से मुलाकात की थी। तीन माह पहले राहुल गांधी ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया था कि पाकिस्तान की आईएसआई ने मुजफ्फरनगर दंगों के नाराज पीड़ितों से संपर्क साधने की कोशिश की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 20:55