Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 13:34
खरगौन (मप्र) : मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के कसरावद थाने के ग्राम ओझरा में एक बी फार्मा की अंतिम वर्ष की छात्रा को तीन सहपाठियों द्वारा उसी के घर पर ज्यादती करने का विरोध करने पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुनील जॉली ने रविवरा को बताया, ‘‘बी फार्मा की छात्रा निधि (23) के घर ओझरा गांव में उसे अकेला पाकर कल उसके तीन सहपाठी छात्र घुसे और उसके साथ ज्यादती करने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया था’’।
उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा पीड़िता को समीप के कसरावद के शासकीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु इंदौर भेजा गया था। जॉली ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार इस घटना में निधि 96 प्रतिशत जल चुकी थीं और उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में कल भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका आज सुबह निधन हो गया है।
उन्होंने कहा कि निधि के मृत्युपूर्व बयान मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज कर सीलबंद लिफाफे में बंद किए गए हैं। जॉली ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपी छात्रों अक्षय जोशी, अंकित राठौर और विशाल चौहान को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि निधि बोरवां में एक फार्मास्युटिकल कॉलेज में बी फार्मा की अंतिम वर्ष की छात्रा थीं और घटना के समय वह घर में अकेली थी। घटना के वक्त उसके माता-पिता और भाई एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 13:34