Last Updated: Friday, November 22, 2013, 13:14
देहरादून : योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के खिलाफ पंजीकृत भूमि नियमों के उल्लंघनों के कुल 81 मामले दर्ज किए जाने पर उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने आरोप लगाया कि यह केंद्र के आदेश पर राज्य सरकार की ओर से उठाया गया ‘षड्यंत्रकारी कदम’ करार दिया है।
उत्तराखंड विधानसभा के विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने कल एक बयान में आरोप लगाया, ‘यह भ्रष्टाचार के मामलों और विदेशी बैंकों में रखे गए कालेधन के मसले को मुखरता से उठाने वाले रामदेव को परेशान करने के लिए केंद्र द्वारा रचे गए षड्यंत्र का हिस्सा है।’ राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर ही बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बिना किसी मान्य कारण के संतों और राष्ट्रवादियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बाबा रामदेव के ट्रस्ट द्वारा भूमि नियमों के उल्लंघन किए जाने के संदर्भ में 81 मामले दर्ज कराने में जो तीव्रता दिखाई, वह खुद ही दर्शाती है कि उनके इस कदम के पीछे राजनैतिक उद्देश्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 13:14