Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 11:34
ज़ी मीडिया ब्यूरो हरिद्वार/नई दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव के सामने अब एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। रामदेव के भाई के खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामदेव के छोटे भाई रामबरत पर उनके ही पूर्व कर्मचारी नितिन त्यागी ने अपहरण कर बंधक बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने पतंजलि योगपीठ में छापामार कर पूर्व कर्मचारी को मुक्त कराया। मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा रामदेव का भाई राम भरत फरार हो गया है।
इस घटना के सिलसिले में रामदेव के भाई के चार निजी सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि रामदेव के भाई की तलाश की जा रही है। नितिन के दादा सोम की तहरीर के आधार पर कनखल थाने में योग गुरु के भाई रामबरत सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उधर, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कनखल थाने में हंगामा किया। वे गिरफ्तार आरोपियों को रिहा करने, केस समाप्त करने की मांग कर रहे थे। बताया गया कि नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए नितिन त्यागी की कुछ दिनों पहले रामदेव के भाई रामबरत से मुलाकात हुई। आरोप है कि रामबरत ने अपने निजी सुरक्षा कर्मियों की मदद से नितिन को पकड़ लिया और जबरन गाड़ी में बैठाकर पतंजलि योगपीठ ले गए। वहां उसे बंधक बना चार दिनों तक मारा पीटा गया। इस बीच, नितिन के परिजनों ने उससे मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पतंजलि योगपीठ में छापा मारकर वहां बंधक बनाए गए नितिन को छुड़ाया। साथ ही रामबरत के निजी सुरक्षा कर्मियों को मौके गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद रामदेव के भाई की तलाश की जा रही है।
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 10:00