Last Updated: Friday, December 6, 2013, 10:29
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : बाबरी मस्जिद विध्वंस की 21वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश भर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अयोध्या और आस-पास के शहरों में सुरक्षा के त्रिस्तरीय प्रबंध किए गए हैं। मुस्लिम संगठनों ने आज के दिन को ‘काला दिवस’ जबकि हिंदू संगठनों ने ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है।
रिपोर्टों के मुताबिक कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस के करीब 10, 000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों के जवान सरयू नदी के आस-पास चौबीस घंटे गश्त लगा रहे हैं।
अयोध्या के एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) मुकुल गोयल ने लखनऊ में बताया कि सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार को किसी तरह के धार्मिक उत्सव, त्योहार, रैली अथवा सभाओं के लिए अनुमति नहीं दें। गोयल ने बताया कि लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अयोध्या शहर में करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
First Published: Friday, December 6, 2013, 10:29