Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 11:10
कृष्णानगर : एक अनोखी घटना के तहत, एक महिला ने चलती ट्रेन की शौचालय के अंदर एक बच्ची को जन्म दिया और नवजात बच्ची फिसलकर पटरी के बीच गिर गई लेकिन चमत्कारिक रूप बाल बाल बच गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद के झुमका गांव की रहने वाली अफरोजा बीबी अपनी गर्भवती बेटी रेहानी बीबी के साथ लालगोला पैसेंजर ट्रेन में चढ़ी। जब ट्रेन नदिया जिले के पलाशी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो महिला शौचालय गई और उसने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची शाम करीब साढे छह बजे फिसलकर पटरी के बीच जा गिरी।
अपनी रोती बेटी की आवाज सुनकर अफरोजा शौचालय की ओर दौड़ी और यात्रियों से मदद की गुहार लगाई, जिन्होंने ट्रेन रूकवाई और बच्ची को बचा लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 11:10