बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस: दो अभियुक्तों ने जुर्म कबूला

बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस: दो अभियुक्तों ने जुर्म कबूला

बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस: दो अभियुक्तों ने जुर्म कबूला  बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में दो लड़कियों की बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों में से दो ने हालांकि अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन पुलिस उसे विशेष महत्व न देते हुए ठोस साक्ष्य जुटाने में लगी है।

जिला पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने कहा, `गिरफ्तार पांच अभियुक्तों में से दो ने हालांकि अपना जुर्म कबूल कर लिया है मगर उसे बहुत महत्व न देते हुए हम इस मामले में ठोस साक्ष्य जुटाने में लगे हैं।` अपराध कबूल करने वाले अभियुक्तों का नाम जाहिर करने से इन्कार करते हुए सक्सेना ने आगे कहा, `ऐसे कबूलनामे का कोई खास मतलब नहीं होता कारण कि अक्सर अदालत में अभियुक्त अपनी बात से पलट जाते हैं।`

गौरतलब है कि उसहैत थाने के कटरा गांव में 14 और 15 वर्ष की दो चचेरी बहनों की बलात्कार के बाद फांसी पर लटकाकर हत्या कर दिये जाने के मामले में सभी पांच अभियुक्तों -पुलिस के दो सिपाहियों छत्रपाल यादव तथा सर्वेश यादव एवं तीन सगे भाइयों पप्पू यादव अखिलेश यादव और उर्वेश यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दोनों चचेरी बहनें 27 मई को लापता हो गयी थीं और अगले दिन गांव के बगीचे में उनके शव एक पेड़ पर फांसी से लटकते पाये गये थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 16:01

comments powered by Disqus