Last Updated: Monday, June 2, 2014, 20:42

लखनऊ: बदायूं में दो चचेरी बहनों के बलात्कार और हत्याकाण्ड के बाद कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्षी दलों के हमलों से घिरी उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सूबे के गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार गुप्ता को उनके पद से हटा दिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार गुप्ता को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्ता को नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है और फिलहाल उनकी जगह पर किसी की तैनाती नहीं की गयी है। दरअसल बदायूं रेप और हत्या मामले के बाद भी यूपी में और चार बलात्कार के मामले दर्ज किए गए हैं जिससे राज्य सरकार की देशभर में किरकिरी हो रही है।
गौर हो कि दो नाबालिग बहनों से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद नाबालिग बहनों के शव को पेड़ से लटका दिया गया। इस घटना के बाद यूपी की अखिलेश सरकार पर विपक्ष की तरफ से हमले शुरू हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने तो सरकार से मुआवजा तक लेने से इनकार कर दिया। वहीं मामले में पकड़े गए 5 आरोपियों में से 2 ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 19:50