बदायूं गैंगरेप-हत्‍याकांड: मीडिया को नसीहत देकर विवादों में घिरे मुलायम

बदायूं गैंगरेप-हत्‍याकांड: मीडिया को नसीहत देकर विवादों में घिरे मुलायम

बदायूं गैंगरेप-हत्‍याकांड: मीडिया को नसीहत देकर विवादों में घिरे मुलायम नई दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बुधवार को मीडिया को यह सलाह देकर विवादों में घिर गए कि अपने काम पर ध्यान दें। मीडियाकर्मी बदायूं सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड मामले पर मुलायम की राय जानना चाह रहे थे।

उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं और आपको भी अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाबत कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं।

मुलायम का यह बयान अखिलेश के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि उनको गूगल पर सर्च करना चाहिए कि देश के दूसरे राज्यों में दुष्कर्म की कितनी घटनाएं होती हैं और उत्‍तर प्रदेश को निशाना बनाना बंद करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 18:32

comments powered by Disqus